हाजीपुर-09.02.2023। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मोकामा के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 63271/63272 पटना-मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन (जिसका परिचालन वर्तमान में स्थगित है) को स्पेशल ट्रेन 03378/03377 के रूप में दिनांक 11.02.2023 से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है।
दिनांक 11.02.2023 से गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा स्पेशल पटना से 05.00 बजे खुलकर 09.10 बजे मोकामा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03377 मोकामा-पटना स्पेेशल मोकामा से 15.30 बजे खुलकर 18.50 बजे पटना पहुंचेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments