लखनऊ मंडल : इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग (T-20 क्रिकेट) ’’रणविजय प्रताप की शानदार कप्तानी में मैकेनिकल मावरिक्स ने पहली जीत दर्ज की’’


लखनऊ 13 जनवरी 2023। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्क्स्.2023’’ लीग’ के दूसरे दिन का मैच आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में सिग्नल टावर्स व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया।              

मैकेनिकल मावरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिग्नल टावर्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये। जिसमें विवेक यादव ने सर्वाधिक 43 रन, अजीत कुमार ने 29 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 02 विकेट तथा मनीष राय, पवन कुमार, दीपचन्द्र एवं अरविंद कुमार ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावरिक्स की टीम महज़ 18 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। मैकेनिकल मावरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मो0 अज़कर ने सर्वाधिक नाबाद 63 रन तथा बलराम निषाद ने नाबाद 37 रन व पवन कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एस0 डी0 पाठक एवं पंकज ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। रणविजय प्रताप की शानदार कप्तानी में मैकेनिकल मावरिक्स ने सिग्नल टावर्स को 07 विकेट से हरा कर मैच जीत लिया।   

जनसम्पर्क अधिकारी                                            

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ।



Comments