लखनऊ मण्डल : ’खिचड़ी मेला’ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गोरखपुर जं0 स्टेशन तथा नकहा जंगल स्टेशन पर दिनांक 13 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक विशेष प्रबन्ध

 


लखनऊ 13 जनवरी 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा गोरखपुर शहर में आयोजित प्रसिद्ध ’खिचड़ी मेला’ में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गोरखपुर जं0 स्टेशन तथा नकहा जंगल स्टेशन पर दिनांक 13 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक विशेष प्रबन्ध किये गये हैं।


गोरखपुर जं0 स्टेशन पर ’खिचड़ी मेला’ में आये हुये यात्रियों की सुविधा के लिये गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 एवं 09 पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु रेलवे एवं जिला प्रशासन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेडिकल सहायता बूथ लगाया गया है, तथा स्टेशन परिसर में आपातकालीन चिकित्सा सहायता हेतु 24 घन्टे एम्बुलेन्स की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु 24 घन्टे ’खिचड़ी मेला सहायता बूथ’ लगाया गया है, जिसमें वाणिज्य कर्मचारी शिफ्ट वाइज़ डियूटी पर कार्य कर रहे है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में स्काउट एवं गाइड के वालण्टियर्स द्वारा May I Help You डेस्क का संचालन भी किया जा रहा है।


इसी क्रम में नकहा जंगल स्टेशन पर ’खिचड़ी मेला सहायता बूथ’ एवं मेडिकल सहायता बूथ के साथ स्टेशन परिसर में एक एम्बुलेंस तथा मोबाइल टायलेट का प्रबन्ध किया गया है।


यात्रियों को खिचड़ी मेला के सम्बन्ध में स्टेशन पर गाड़ी संचलन की निरन्तर उद्घोषणा की जा रही है। यात्रियों को सुविधापूर्वक यात्रा टिकट उपलब्ध कराने हेतु गोरखपुर जं. एवं नकहा जंगल स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउन्टर खोले गये है। स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में जनता भोजन पैकेट उपलब्ध कराये गये है। सभी यात्री सुविधाएं क्रियाशील रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन परिसर में मेला अवधि के दौरान पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.), कैब-वे एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के जवान निगरानी हेतु तैनात किये गये है। स्टेशन परिसर में स्वच्छता का उच्च स्तर सुनिश्चित किया जा रहा है।


मण्डल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 13 से 16 जनवरी, 2023 तक गोरखपुर-बढ़नी एवं 14 से 17 जनवरी, 2023 तक बढ़नी-गोरखपुर के मध्य तथा 13 से 16 जनवरी, 2023 तक नौतनवा-गोरखपुर एवं 14 से 17 जनवरी, 2023 तक गोरखपुर-नौतनवा के मध्य 01-01 अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ियों के संचलन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 13 से 16 जनवरी, 2023 तक 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव मगहर स्टेशन तथा 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस का नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है।



Comments