यातायात पुलिस पर सब न लगाओ दोष
खुद गाड़ी सही से चलाओ रहो अपने होश
अपनी साईड गाड़ी चलाना है
कन्ट्रोल में रहे गाड़ी इतनी स्पीड में चलाना है
बैंक दफ्तर स्कूल कालेजों कार्यालय में जाना है
आधा घंटे पहले घर से निकल आना है
ताकि बिना दुर्घटना से बचकर सही सलामत आफिस पहुंच जाना है
दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरुर लगाना है
अगर दुर्घटना से बचना है
इन नियमों का पालन करना है
स्कूल कालेजों में नियमों को पढ़ा है
जब से स्कूल कालेजों में पढ़कर छोड़ा है
तब से यातायात नियमों को तोड़ा है
सब लोग यातायात पुलिस पर आरोप लगायेंगे
खुद ही यातायात नियमों को तोड़ते जायेंगे
पं0 जितेन्द्र वाल्मीकि ✍️
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
0 Comments