सहतवार, बलिया। स्व. बद्रीनाथ सिंह गरीबों के मसीहा थे। उनके रग-रग में सेवा भाव भरा हुआ था। उक्त उद्गार सहतवार बड़ा पोखरा प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय बद्रीनाथ सिंह की 21वीं पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री तथा वर्तमान शिवपाल यादव ने व्यक्त किया। स्वर्गीय बद्रीनाथ सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात शिवपाल यादव ने कहा कि स्व. बद्रीनाथ सिंह के पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि बागी धरती पर ऐलान करने आया हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा व्यापक संघर्ष छेड़ेगी। समाजवादी पार्टी का 2024 में जनविरोधी भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करके जनता को राहत देना है। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो नौजवानों को रोजगार देने का कार्य किया जायेगा। कहा कि आलम यह है कि बिना रिश्वत के कहीं भी कोई कार्य नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना ही एकमात्र विकल्प है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बलिया जनपद के सभी समाजवादी आज एक मंच पर आ गए हैं। इससे पूर्व बद्री सिंह सेवा संस्थान के संरक्षक नीरज सिंह गुड्डू के नेतृत्व में सदस्यों ने चांदी का मुकुट एवं 108 किलो की माला से मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, विधायक संग्राम यादव, विधायक जय प्रकाश अंचल, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
अध्यक्षता महंत सुखदेव दास एवं संचालन नीरज सिंह गुड्डू ने किया। स्व बद्रीनाथ सिंह की पुण्यतिथि के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव कार्यक्रम के सबसे पहले बद्रीनाथ सिंह चैराहा स्थित स्व. बद्रीनाथ सिंह की पीतल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कार्यक्रम स्थल बड़ा पोखरा प्रांगण पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंच लोगों का अभिवादन करने के पश्चात जन समूह को सम्बोधित किया। नगर पंचायत चेयरमैन सरिता सिंह द्वारा करीब नगर सहित क्षेत्र के असहाय, गरीब, मजलूम लोगों को कंबल वितरित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता से उत्साह से लबरेज नीरज सिंह गुड्डू ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका साथ और हमारे नेता शिवपाल यादव का आशीर्वाद हम पर बना रहा तो हम किसी भी कार्य को सहजता से कर सकते हैं। कहा कि दिन हो या रात, नीरज सिंह गुड्डू हर वक्त आपके साथ। नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि आज अगर गुड्डु आपके बीच खड़ा है तो वह हमारे नेता शिवपाल की देन और आपका आशीर्वाद है। उन्होंने आगन्तुकों के प्रति हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव कार्यक्रम के समापन के पश्चात पत्रकार वार्ता के लिए सिटी कन्वेंट स्कूल जा रहे थे। इसी बीच वे क्षेत्र के प्रसिद्ध योगीराज श्री चैन राम बाबा समाधि स्थल पर पहुंचकर बाबा की समाधि पर मत्था टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात व सिटी कन्वेंट स्कूल पहुंचकर पत्रकारों से प्रेस वार्ता किये।
इस मौके पर सभासद राजेश्वर सिंह मुन्ना, राजू, सिंह नेता, जोगिन्द्र सिंह, समर बहादुर सिंह, ध्रुव सिंह, अनीस सिंह, पवन गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, विनोद गुप्ता, राकेश, हरि पांडेय, मोहन, मुन्ना सिंह आदि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच अलग बना था। कार्यक्रम में गायक गोलू राजा, अनुपमा यादव, विनोद आदि ने स्वागत गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
0 Comments