बैरिया तहसील की अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में रविवार को भी बैनामे की प्रक्रिया प्रारंभ


बलिया। तहसील बैरिया अंतर्गत गाजीपुर बलिया मांझी घाट ग्रीन फील्ड परियोजना निर्माण हेतु ग्रामीणों की जमीन क्रय किए जाने में तहसील बैरिया में काफी तेजी दिख रही है बैरिया तहसील की अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में रविवार को भी बैनामे की प्रक्रिया प्रारंभ है इस तरह सातों दिन बैनामे संपादित किए जाएंगे रविवार को बलिया के पूर्व सांसद श्री भरत सिंह, श्री त्रिभुवन सिंह तथा उनके परिवार के श्री त्रिलोकी सिंह, श्री संजय सिंह आदि के द्वारा ग्राम इब्राहिमाबाद ऊपरवार तथा चांददियर के लिए बैनामा किया गया इसके अतिरिक्त अभी तक कुल 134 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है जिसमें 25 हेक्टेयर कास्तकारों से तथा 36 हेक्टेयर सरकारी भूमि इस तरह कुल 61 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है रविवार को एक हेक्टेयर जमीन का बैनामा हुआ तहसील प्रशासन द्वारा काश्तकारों को बलिया के विकास पथ पर जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा सुलभ आवागमन के लिए बुलेरो ई रिक्शा टेंपो इत्यादि की व्यवस्था की गई है कुल 500 काश्तकारों से भूमि क्रय की जा चुकी है जिसमें से 450 काश्तकारों का धन का भुगतान भी किया जा चुका है तथा सभी काश्तकारों से आग्रह है कि यथाशीघ्र भूमि का रेस्टोरेशन के लिए जमीन का बैनामा करा कर विकास कार्य में सहयोग करें।



Comments