पूर्व मध्य रेलवे : बेहतर लिनन सेवा की उपलब्धता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन


हाजीपुर- 30.01.2023। पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों में उपलब्ध कराए जाने वाले लिनन पर यात्रियों द्वारा दाग-धब्बे आदि से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों को और बेहतर लिनन सेवा उपलब्ध कराने हेतु कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली लिनन सेवाओं में और सुधार हेतु पिछले दिनों दानापुर स्थित मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में ‘क्लीन लिनन‘ पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान रेलवे लॉन्ड्री द्वारा उपयोग की जाने वाली लिनन वॉशिंग प्रक्रिया, मशीनरी और रसायनों पर एक प्रस्तुति दी गई। लिनन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों के बीच वन-टू-वन इंट्रॉक्शन भी कराया गया।



इसके साथ ही शू-पॉलिस, खाद्य सामग्री एवं खून के दाग-धब्बों को कम समय में बेहतर ढंग से साफ करने हेतु लिनन स्वच्छता पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के संबंधित कर्मियों के मध्य अंतर्मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खून के धब्बे हटाने की प्रतियोगिता में धनबाद मंडल ने प्रथम पुरस्कार, खाद्य सामग्री एवं जूता पॉलिश के दाग हटाने की प्रतियोगिता में समस्तीपुर मंडल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेताओं ने बाकी प्रतिभागियों को दाग हटाने की अपनी प्रक्रिया और इस्तेमाल किए गए रसायनों के बारे में व्यावहारिक रूप से करके अवगत कराया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमित कुमार अग्रवाल ने सभी मंडलों को निर्देश दिया कि वे विजेताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली सर्वाेत्तम प्रक्रिया को अन्य मंडलों की टीम  अपनाएं।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।





Post a Comment

0 Comments