बलिया : असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको को हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजीत


बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्ववधान में जिला विज्ञान क्लब बलिया एवं इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल, भगवानपुर बलिया के द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको को हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के 34 नवप्रवतको द्वारा अपने अपने नवप्रवर्तन प्रदर्शित किए गए, प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ प्रतिभा त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य एस सी कॉलेज, एसआरजी बेसिक शिक्षा आशुतोष कुमार सिंह तोमर, नेशनल गाइड टीचर सौरभ राय द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमे श्री राजीव रंजन यादव को बैटरी चालित साइकिल, मोटरसाइकिल एवं नितेश उपाध्याय का गाड़ी वाले ऐप जो उपभोक्ता तथा ड्राइवर दोनों को सुरक्षा प्रदान करेगा साथ ही आरीका चौधरी को पोर्टेबल पंखा स्वपनिल यादव आटो कूल होम को प्रथम पुरस्कार तथा लो टनल पाली हाउस में सब्जी संवर्धन हेतु जयप्रकाश सिंह, अवनी रेन डिडेक्टर, सिद्धि ओझा आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट को द्वितीय पुरस्कार तथा मोरल वैल्यू के गणितीय आकलन के द्वारा विकसित करने हेतु अविनाश पांडे, युवराज वाटर टैंक एलार्म, स्नेहा वर्मा हाईड्रो इलेक्ट्री सिटी को तृतीय पुरस्कार दिया गया, साथ ही वर्तिका सिंह वाटर साईकिल, इसिका सिंह स्वसन तंत्र के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया, इससे पूर्व मुख्य वक्ता डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर, नेशनल गाइड टीचर सौरभ राय द्वारा नवप्रवर्तन को विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के माध्यम से बताने का कार्य किया।


पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह द्वारा प्रदान किया गया साथ ही सभी नवप्रवर्तको को उनके प्रयासों की सराहना किये, सोनिया सिंह डायरेक्टर इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल और सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्ञापित किया गया, कार्यक्रम का संचालन मनीषा तिवारी एवं रूपरेखा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने प्रस्तुत किया. धर्मेंद्र सिंह ने बलिया जिले में विज्ञान पाक बनाने की घोषणा की। 


इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर सिंह,हेमंत गुप्ता, लोकप्रिय, दुर्गेश पाण्डेय, विवेक तिवारी, अनुपम यादव, राजनारायण सिंह, अनिल गुप्ता, भोला नाथ यादव के साथ ही इन्विक्टस स्कूल, विहान विद्यापीठ पकड़ी, द ग्रेट आर्यन स्कूल पौहारिपुर, सेवा सदन स्कूल कथरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।



Comments