बलिया : क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के देवेंद्र नाथ मिश्र अध्यक्ष व अनिल मिश्रा बने महामंत्री


बलिया। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए भारी सुरक्षा के बीच वार्षिक चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 855 मत के सापेक्ष 761 मतदाताओं ने स्वेच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता नलिनेश श्रीवास्तव ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि बार के अध्यक्ष के लिए छठवीं बार भी देवेंद्र नाथ मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रणजीत सिंह को 125 मतों से दर्ज कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने मात्र 12 मतो से दिनेश कुमार सिंह को पराजित किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष विवेका नन्द जीते, महासचिव पद के लिए अनिल मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम विचार यादव को 73 मतों से शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित चौबे को 49 मतो से पीछे छोड़ दिया। इसके बाद बार सदस्य कार्यकारिणी के मतों की गिनती बुधवार को होगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता बन्धुओं ने जाति धर्म से उपर उठकर हमें मत देकर विजयी बनाया है। लेकिन अधिवक्ताओं की लड़ाई को बिना किसी भेदभाव के लड़ी जायेगी। अपने भाईयों को न्याय दिलाने के लिए यदि सीएम का भी घेराव करने की जरूरत पड़ी तो पिछे नहीं हटूंगा।



Comments