धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते उर्स के अवसर पर मदार जं. (अजमेर) और आसनसोल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन


हाजीपुर- 20.01.2023। रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते गाड़ी संख्या 09663/09664 मदार जं.-आसनसोल-मदार जं. उर्स स्पेशल ट्रेन का एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09663 मदार जं.-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मदार जं. से 28.01.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09664 आसनसोल-मदार जं. स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.01.2023 को आसनसोल से 01.40 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे मदार जं. पहुंचेगी।
 
आसनसोल और मदार जं. के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, स्लीपर क्लास के 11, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।   

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।


                                  
Comments