बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्त तहरी भोज व कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ


लखनऊ। पहाड़ नगर, लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन रवि शंकर तिवारी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अमित त्रिपाठी नायब तहसीलदार कैंट उपस्थित हुए। अपने उद्बोधन में नशे से होने वाले नुकसान से युवाओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीना त्रिपाठी ने बताया कि 74वां गणतंत्र दिवस जहां एक तरफ देश में खुशहाली सुशासन व समृद्धि का आगमन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ देश का युवा नशे की गिरफ्त में आ कर अपने जीवन को तो बर्बाद कर रहा है। साथ ही परिवार और देश के लिए भी नुकसान जनक स्थिति पैदा कर रहा है।स्वतंत्रता की हवा में सांस लेने के लिए और गणतंत्र की स्थापना के लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी लेकिन अफसोस कि आज भी देश की नई युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फस कर अपनी जान गवा रहे हैं जो कहीं ना कहीं शहीदों के सपनों के भारत में कल्पित नहीं था।

रीना त्रिपाठी ने आवाहन किया कि आइए मिलकर अपने सामाजिक आंदोलनों में नशे के बहिष्कार की शपथ लें और देश को नशा मुक्त बनाएं।

कार्यक्रम में खुरदही बाजार खुदरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू शुक्ला, लालू यादव तथा जनप्रतिनिधि वह सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Comments