74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन पर भी राष्ट्र ध्वज फहराया


वाराणसी 27 जनवरी, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मनाये जा रहे 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में ध्वजारोहण के पश्चात् प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन पर भी राष्ट्र ध्वज फहराया। इस अवसर पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइड्स ने देश भक्ति नाटक का मंचन किया। इसके अतिरिक्त स्काउट स्किल्स का भी प्रदर्शन किया गया।



समारोह में वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) श्री कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (EnHM) श्री आलोक केशरवानी,  वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (I) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक समेत शाखाधिकारी एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें उपस्थित थे।



इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पाली, राजस्थान में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी नेशनल स्काउट्स एण्ड गाइड्स कैम्प में वाराणसी मंडल की तरफ से प्रतिभाग करने वाले 45 स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।



इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, जिला संघ वाराणसी के इस प्रांगण मे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आये सभी स्काउट गाइड बच्चों एवं स्काउट गाइड के सभी जिला पदाधिकारियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण बहुत ही सुन्दर एवं मनमोहक रहा है जिस प्रकार से आज आप 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस एक पर्व के रूप में पूरे जोश व उल्लास के साथ मना रहे है, यह देखकर अत्यन्त हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ।



उन्होंने बताया की आज के दिन 26 जनवरी को ही अपना देश एक गणतन्त्र राष्ट्र घोषित हुआ था। जिसका अर्थ होता है 'जनता का शासन, जनता के द्वारा जिसमें आप सभी बच्चों एवं युवाओं की विशेष भूमिका है, क्योंकि भविष्य में आने वाले समाज की आप ही आधारशिला हो, जो जितना पुष्ट और मजबूत होगा हमारा राष्ट्र उतना ही सशक्त और सुरक्षित होगा। आप युवाओं में से ही विभिन्न क्षेत्रों के पदों पर प्रतिष्ठित होकर, व्यवसायों में होकर राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जायेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है स्काउट्स एवं गाइड्स संस्था के पदाधिकारियों को कहना चाहूंगा कि संस्था के सदस्यों को भविष्य में एक जिम्मेदार, सभ्य एवं अनुशासित नागरिक के रूप में विकसित होने में पूरे मनोयोग से प्रयासरत रहें ताकि संस्था के प्रति ये बच्चे एवं युवा सदस्य एवं इनके अभिभावकगण भी संस्था के प्रति आभारी हो सकें कि उन्होंने अपने बच्चों को इस संस्था में भेजकर एक अच्छा निर्णय लिया है। इससे अन्य अभिभावक भी प्रेरित होकर अपने बच्चों को स्काउट्स एवं गाइड्स जैसी स्वयं सेवी संस्था के लिये प्रोत्साहित कर सकेंगे।



उन्होंने कहा की गणतन्त्र दिवस का यह आयोजन भारतवर्ष के समस्त नागरिक एवं आप सब के लिये अति महत्वपूर्ण है दासत्व की बहुत लम्बे अवधि के बाद आज हमारा स्वयं का संविधान है और सबसे बड़ी बात कि हमारा संविधान भी विश्व में सबसे बड़ा है। इस महत्वपूर्ण के लिए अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है और इसे बनाये रखने के लिये आप जैसे ही युवा वर्ग ही विभिन्न सेनाओं में सैनिक एवं अधिकारियों के रूप में नियुक्त होकर राष्ट्र के गौरव को बढ़ा रहे है। शहीदों के इतिहास से हमें प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के गौरव को बनाये रखना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए इसके लिये हमें निष्ठापूर्वक जिस भी क्षेत्र में है उसी क्षेत्र में पूर्ण दायित्व एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. जिससे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। आप सब हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य है। अपने राष्ट्र के सम्मान के लिये हम सबको विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिये मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।


आपका उत्साह व जोश देखकर मुझे भी आनन्द की अनुभूति हो रही है। आप के द्वारा आयोजित शिविरों में आपकी सामाजिक कार्यों में अभिरुचि एवं देश हित के लिए तत्परता साफ झलकती है। मुझे पूर्ण विश्वास है गत वर्ष में जैसे कार्यक्रम आप लोगों ने किये है। आप सभी सदस्य पूरी तन्मयता के साथ इसी तरह से नित प्रतिदिन समाज के लिये अपने प्रशिक्षण के साथ ही साथ समाज हित में, सेवा भाव से जागरूकता अभियान एवं विभिन्न प्रकार की रैलियों का आयोजन करके समाज के लिये एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

 अशोक कुमार

जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments