74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला


गोरखपुर, 28 जनवरी, 2022: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला को पुलिस बल के सर्वोच्च सम्मान भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

श्री शुक्ला को यह सम्मान रेल सम्पत्ति अधिनियम, रेल अधिनियम, टिकट लेस चेकिंग, रेल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अभियान एवं रेल टिकटों की दलाली के विरूद्ध की गयी वैधानिक एवं कानूनी कार्यवाही में सराहनीय योगदान तथा अन्य विभागों के साथ उत्कृष्ट सामंजस्य एवं तालमेल स्थापित करने हेतु प्रदान किया गया।

श्री शुक्ला पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल में लगभग 25 वर्षाे से अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे हंै। अपनी सेवा में उत्कृष्ट कार्यो के परिणामस्वरूप श्री शुक्ला को रेल प्रशासन, सिविल प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा अबतक कई बार सम्मानित किया गया है। वर्ष 2017 में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, 2021 में अपर पुलिस महानिदेशक एवं उपमहानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 2022 में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

श्री शुक्ला के इस उपलब्धि पर महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल श्री संजय चन्दर एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।




Comments