बड़ा हादसा : खाई में गिरी बस, 39 लोगों की मौत


बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में यात्रियों से भरी एक बस खड्ड में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 39 यात्रियों की मौत हो गई है. राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

बताया जाता है कि हादसा बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में हुआ. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक खाई में गिरी बस में करीब 48 यात्री सवार थे. बस क्वेटा से कराची जा रही थी. बताया जाता है कि लासबेला जिले के बेला इलाके में एक जगह यू-टर्न लेते समय बस पुल के पिलर से जा टकराई.

पुल के पिलर से टक्कर के बाद चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों से भरी बस इसके बाद खाई में गिर गई. खाई में गिरी बस में आग भी लग गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने हादसे की पुष्टि की है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी होने की जानकारी दी है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमजा अंजुम ने बताया है कि एक बच्चे और एक महिला समेत बस में सवार तीन लोगों को जीवित रेस्क्यू कर लिया गया है. इन तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं. बस में कुल कितने यात्री सवार थे, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

बस के गहरी खाई में गिरने के बाद तेज आवाज हुई. घटना के समय उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के साथ ही आसपास के नागरिकों की मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के लोगों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.



मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. कुछ यात्रियों के अभी भी बस में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब तक बस से 19 यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं. बाकी की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

साभार - आजतक 




Comments