प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत 801 मार्गों का निर्माण हुआ पूर्ण


लखनऊ: 17 जनवरी 2023। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के उच्चीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यू पी आर आर डी ए से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत रू0 14240.79 करोड़ की लागत से 2534 मार्ग, लम्बाई 18770.17 किमी0 के स्वीकृत कार्य के सापेक्ष 6559.420 कि0मी0 के कार्य पूर्ण करते हुए 801 मार्गों एवं 04 लंबी अवधि के पुलों का कार्य कराया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति में हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्यदायी विभागों द्वारा 6000.00 किमी0 लम्बाई के मार्गों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष 05 जनवरी, 2023 तक 3638.423 किमी0 सड़कों का निर्माण कराया गया है।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Comments