डिजिटल इंडिया अवार्ड्स-2022 के विजेताओं में उत्तर प्रदेश के खनन विभाग के माइन मित्रा पोर्टल को मिला प्लैटिनम एवार्ड


-मा0 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी ने खनन निदेशक डा० रोशन जैकब प्लैटिनम एवार्ड देकर किया सम्मानित।

-विज्ञान भवन नई दिल्ली में मा०राष्ट्रपति जी ने शनिवार को सचिव/निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डा० रोशन जैकब व उनकी टीम को दिया पुरस्कार।

-भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु दिये जाते हैं, डिजिटल इंडिया अवार्ड्स। 

-उ.प्र. के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए डेवलप किया गया माइन मित्रा पोर्टल।

-माइन मित्रा सिस्टम को खनन प्रक्रिया में लागू करने से खनन प्रक्रिया हुयी सरल और सहज, आयी पारदर्शिता, अवैध खनन/परिवहन पर लगा अंकुश।

-मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व निर्देशन से मिली यह बड़ी कामयाबी।

-व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के माइन मित्रा को प्लैटिनम एवार्ड के लिए चुना गया था।

लखनऊ: 7 जनवरी 2023। डिजिटल इंडिया अवार्ड्स - 2022 के विजेताओं में उत्तर प्रदेश के खनन विभाग के माइन मित्रा पोर्टल को प्लैटिनम एवार्ड मिला है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में मा०राष्ट्रपति जी द्वारा शनिवार को खनन निदेशक डा०रोशन जैकब व उनकी टीम को यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग श्री विपिन कुमार जैन, संयुक्त निदेशक खनन श्री अमित कौशिक भी मौजूद रहे। मा० राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी ने खनन निदेशक डा० रोशन जैकब को प्लैटिनम एवार्ड देकर किया सम्मानित किया।भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल इंडिया अवार्ड्स दिए जाते हैं।

उ०प्र० के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए माइन मित्रा पोर्टल डेवलप किया गया। माइन मित्रा सिस्टम को खनन प्रक्रिया में लागू करने से खनन प्रक्रिया सरल और सहज, हुयी अवैध खनन/परिवहन पर लगा अंकुश लगा है, साथ ही पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आती है। यह बड़ी कामयाबी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व निर्देशन से मिली  है।

ज्ञातव्य है कि खनन व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के माइन मित्रा को प्लैटिनम एवार्ड के लिए चुना गया था।भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल इंडिया अवार्ड्स - 2022 के विजेताओं की घोषणा पिछले माह की गयी थी, जिसके तहत ईज आफ डूइंग बिजनेस  कैटेगरी में उ०प्र० के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन में समय, लागत एवं प्रयासों को कम करके महत्वपूर्ण प्रभाव लाने हेतु विकसित किये गए  माइन मित्रा पोर्टल को  प्लैटिनम एवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसी कैटेगरी में ओड़िसा राज्य के ई आबकारी को गोल्ड एवं पंजाब राज्य के इन्वेस्ट पंजाब को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले  डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को  उसकी डिजिटल पहल के नेशनल लेवल पर विजेता के रूप में चुना गया 

व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश में खनन प्रणाली में "माइन मित्रा" डिजिटल सिस्टम को  डेवलप कर लागू करने के लिए प्लैटिनम एवार्ड  से नवाजा गया

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री जी की मन्शा के अनुसार उनके कुशल दिशा निर्देशन में खनिज प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी, सुगम व  सुलभ बनाने के लिए खनिज विभाग की पूरी टीम द्वारा पिछले 3 साल  में ढांचा तैयार किया गया और  प्रत्येक अप्लीकेशन को विकसित कर माइन मित्रा का रूप दिया गया और इस डिस्टल  सिस्टम को लागू करने में सफलता हासिल हुई। जिसमें जन सुविधाओ, प्रवर्तन, उद्यमियों के लिए सुविधा, और यूपी मिनरल मार्ट एक छतरी के नीचे एक प्लेटफार्म से जोड़ा गया है। इसमें विभागीय टीम के अलावा तकनीकी सहयोग एन आई सी व यूपी डेस्को का प्राप्त हुआ। 

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Comments