वाराणसी 03 जनवरी, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 03 जनवरी, 2023 को विद्युत टीआरडी और इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गई। इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सचिन ने 17 बॉल पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन, अभिषेक ने 26 बॉल पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन और अजीत ने 19 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 22 थी। विद्युत टीआरडी की तरफ से वरुण राय ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए और भानु को एक विकेट प्राप्त हुआ। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत टीआरडी की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु ने 27 बॉल पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली और वरुण ने 16 गेंद पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। 27 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर मैच जिताने वाले और 1 विकेट लेने वाले विद्युत टीआरडी विभाग के श्री भानु को पूर्वोत्तर रेलवे के भूतपूर्व टीम मैनेजर मो इकबाल आजम खान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस श्रिंखला में कल का मैच कार्मिक विभाग और विद्युत (सामान्य) के बीच खेला जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments