वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षाबल के शेषनाथ को वरिष्ठ मंडल सिगनल एवंदूरसंचार इंजीनियर-2 श्री यशवीर सिंहके द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया


वाराणसी 02 जनवरी, 2023। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दिनांक 02/01/2023 को रेलवे सुरक्षा बल और सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया। रेलवे सुरक्षा बल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से शेषनाथ ने 30 बॉल पर 7 चौकों और 1 छक्कों की सहायता से 51 रन, ग्रिजेश ने 40 बॉल पर 5 चौकों की सहायता से 39 रन और रामप्रवेश ने 21 बॉल पर 1 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। सिगनल की तरफ से पंकज अंकित और संदीप को एक-एक विकेट मिला । 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिगनल विभाग की पूरी टीम 19.2 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई तथा रेलवे सुरक्षा बल ने 57 रनों से मैच जीत लिया। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से सुमित ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट और राम बहादुर ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए रामप्रवेश, राजीव और जावेद को एक-एक विकेट मिला। 30 बॉल पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले रेलवे सुरक्षा बल के शेषनाथ को वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 श्री यशवीर सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस श्रिंखला में कल का मैच इंजीनियरिंग और विद्युत (टीआरडी) के बीच खेला जाएगा।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments