वाराणसी मंडल : कोरोना नये खतरनाक वैरिएंट से निपटने की तैयारियाँ तेज


वाराणसी, 22 दिसम्बर, 2022; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में मंडल  चिकित्सालय वाराणसी में कोरोना नये खतरनाक वैरिएंट से निपटने की तैयारियाँ तेज। इसी क्रम में डा सुनन्दा चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज मंडल चिकित्सालय पर आयोजित एहतियात बैठक में मंडल चिकित्सालय  पर ‘नो मास्क नो एंट्री’ का फॉर्मूला लागू किया है, जिसके अंतर्गत मंडल चिकित्सालय के सभी मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के दौरान एवं चिकित्सालय के ओपीडी में इलाज हेतु आये लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अब से मास्क लगाने वालों को ही अस्पताल में परामर्श के साथ दवा मिल पाएगी।


इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह ने बताया कि मंडल चिकित्सालय के सभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर की भी जांच कर ली गई है। सभी सुविधाएं दुरुस्त हैं। मंडल चिकित्सालय पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा रहा हैं जहाँ संभावित मरीजों के लिए पहले से  बेड भी आरक्षित रखे गए हैं। उन्होंने रेल कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगा कर रखें। उचित दूरी का पालन करें और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। उन्होंने  इस बात पर भी जोर दिया गया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत अन्य देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है लेकिन हमें सतर्क और तैयार रहना चाहिए।

मंडल चिकित्सालय पर कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत-सार्वजनिक संपर्क के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स जैसे सुरक्षात्मक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। कोरोना मामलों के लिए आवश्यक ओपीडी दवाओं की उपलब्धता एवं  इनडोर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है। जांच सुविधाएं आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर्स और सिलिंडर के जरिए सभी बेडों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। कोविड वैक्सीनेशन की एहतियाती खुराक के साथ छूटे हुए सभी कर्मचारियों का निरंतर टीकाकरण कराया जा रहा है जिससे सभी कर्मचारियों को कवर किया जा सके। इसके साथ ही अस्पताल में  भर्ती मरीजों के लिए पृथकीकरण समेत आवश्यक सभी वस्तुओं की उपलब्धता की जा रही है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर आर सिंह, डा सुनन्दा चतुर्वेदी, डा निरज, डा कल्पना दूबे, डा ए के सिंह तथा मंडल चिकित्सा अधिकारी डा अब्दूल मामूद, डा आशीष गुप्ता, डा मोनिका शुक्ला एवं डा अमरनाथ समेत मंडल चिकित्सालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments