वाराणसी, 01, दिसम्बर 2022: रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीक सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19167/19168 वाराणसी- अहमदाबाद– वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के यात्रा आरम्भ करने एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 14 दिसम्बर, 2022 से वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा 15 दिसम्बर, 2022 से वाराणसी सिटी स्टेशन से ओरिजनेट होकर रवाना होगी।
12 दिसम्बर, 2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19167 अहमदाबाद- वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसम्बर, 2022 से वाराणसी जं. के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पूर्ववत समयानुसार 09:45 बजे पहुँचकर 09:55 बजे छुटेगी और 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचकर टर्मिनेट होगी।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसम्बर, 2022 से परिवर्तित ओरिजनेटिंग स्टेशन वाराणसी जं के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा आरम्भ करेगी। यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को 13:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुँचेगी तथा पूर्ववत समयानुसार 14:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेगा।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments