वाराणसी मंडल : निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियाँ विभिन्न तिथियों से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी


वाराणसी 13 दिसम्बर, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियाँ विभिन्न तिथियों से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी। पुराने कोचों की तुलना में नये एल.एच.बी रेक यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से उन्नत हैं।

- 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 16 दिसम्बर, 2022 से लखनऊ जं. से एवं 19 दिसम्बर, 2022 से छपरा से तथा 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 17 दिसम्बर, 2022 से छपरा से एवं 18 दिसम्बर, 2022 से फर्रूखाबाद से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी। इस एल.एच.बी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच रूप से लगाये जायेंगे।

15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस की रेक संरचना में 17 मार्च, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 20 मार्च, 2023 से छपरा से तथा 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस की रेक संरचना में 18 मार्च, 2023 से छपरा से एवं 19 मार्च, 2023 से फर्रूखाबाद से पुनः परिवर्तन किया जायेगा। 

परिवर्तित एल.एच.बी.रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments