महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने पूर्वान्चल सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं के ट्रेनो में सुविधा हेतु दिऐ निर्देश


गोरखपुर, 20 दिसम्बर, 2022: गोरखपुर में माह जनवरी में लगने वाले खिचड़ी मेला में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर, 2022 को महाप्रबन्धक कान्फ्रेन्स हाल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार मिश्र, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री तारिक अहमद, चिकित्सा निदेशक डॉ० बी.एन. चौधरी, महाप्रबधक/सचिव श्री डी.के. खरे एवं स्टेशन डायरेक्टर, गोरखपुर श्री आशुतोष गुप्ता उपस्थित थे। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने पूर्वान्चल के विभिन्न जनपदों एवं पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक प्रबन्ध के लिये निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 13 से 16 जनवरी, 2023 तक गोरखपुर-बढ़नी एवं गोरखपुर-नौतनवा के मध्य 02 जोड़ी अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ियों के संचलन के साथ ही मेला अवधि में गोरखपुर से नरकटियागंज एवं गोरखपुर से सीवान के बीच चल रही 06 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायें। इस अवधि में 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव मगहर स्टेशन तथा 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस का नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया जाये। गोरखपुर स्टेशन पर श्रद्धालुओं सुविधा के लिये सहायता के लिये पूछताछ बूथ खोला जाये। यात्रियों को सुविधापूर्वक यात्रा टिकट उपलब्ध कराने हेतु गोरखपुर जं. एवं नकहा जंगल स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउन्टर खोला जाये। 

महाप्रबन्धक ने मेला अवधि में गोरखपुर जं. स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य कैम्प एवं एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में मेला अवधि में पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.), कैब-वे एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के जवान निगरानी हेतु लगाये जायें। नकहा जंगल के सुर्कुलेटिंग एरिया में आवश्यक सुधार किया जाये। उद्घोषणा बूथ से गाड़ी संचलन एवं खिचड़ी मेला के सम्बन्ध में निरन्तर उद्घोषणा की जाये। 

स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में जनता भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के साथ सभी यात्री सुविधाओं का पूर्णरूपेण सक्रिय रखने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक खिचड़ी मेला के परिप्रेक्ष्य में स्टेशन निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता ने एक प्रजेन्टेशन दिया।

                   (पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।






Comments