बलिया : सुरहा ताल में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नाविकों को किया गया प्रशिक्षित


बलिया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद बलिया में स्थित सुरहा ताल में ईको टूरिज्म के अंतर्गत नावों के सफल संचालन हेतु स्थानीय नाविकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बलिया एवं रेडक्रास  सोसायटी के माध्यम से किया गया। 


उक्त प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति  के अंतर्गत तैयार की गई एसओपी के बारे विस्तृत रूप से नाविकों को बताया गया। नाविकों को लाइफ जैकेट को सही तरीके से पहनने, लाइफ व्याय रिंग के प्रयोग तथा नाव के रखरखाव एवं परिचालन में विशेष सावधानी बरतने के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।


उक्त प्रशिक्षण में जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह बघेल, नायब तहसीलदार संत विजय सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी से शैलेंद्र कुमार पांडे, अभिषेक राय तथा जनपद के प्रशिक्षित आपदा मित्र धर्मेंद्र ठाकुर, राजकिशोर यादव सहित सुरहा ताल के आसपास के लगभग 2 दर्जन नाविक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments