बलिया। आज दिनांक 24.12.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर द्वारा थाना बांसडीह का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में लंबित मुकदमों के वादियों को बुलाकर विवेचकगण से उनके मुकदमों की स्थिति एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा कर सभी संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए तथा पीड़ितों को अब तक की कार्यवाही से अवगत कराते हुए आस्वाशित किया गया तत्पश्चात थाना बांसडीह पर लंबित सभी मुकदमों का विवेचकवार/मुकदमे वार समीक्षा किया गया।
इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न) आदि की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments