बलिया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का निर्देश है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी छोटे बड़े मंदिरों का सर्वे कराया जाए और वहां पर भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था कराई जाए। यदि व्यवस्था करने में किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो सांसद निधि से धन लेकर उसकी व्यवस्था कराई जाए। साथ ही माननीय सांसद ने यह भी कहा कि परसिया महर्षि भृगु की तपोभूमि रही है। अतः वहां तक महर्षि भृगु करिडोर अवश्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भृगु आश्रम कारिडोर बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
0 Comments