नपुंसकता समेत इन चीजों का इलाज है पीपली, रोजाना करें और और फिर देखें चमत्कार


पिप्पली के पौधे में फूल बारिश के मौसम में खिलते हैं, और फल ठंड के मौसम में होते हैं. इसके फलों को ही पिप्पली पीपली कहते हैं. बाजार में इसकी जड़ को पीपला जड़ के नाम से बेचा जाता है. जड़ जितना वजनदार व मोटा होता है, उतना ही अधिक गुणकारी माना जाता है.

पिप्पली के फायदे : लंबी मिर्च, जिसे पिप्पली के रूप में भी जाना जाता है, यह एक सुगंधित पौधा है जिसकी जड़ों और फूल को मुख्यत: औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के कई चिकित्सीय गुण आयुर्वेद में बताए गए हैं. वैसे तो पिप्पली की चार प्रजातियां होती हैं लेकिन छोटी और बड़ी दो प्रकार की पिप्पलियां काम की होती हैं. पिप्पली की लता जमीन पर या किसी सपोर्ट के माध्यम से फैलती हैं. यह सुगंधित होती हैं. इसका स्वाद तीखा होता है. पिप्पली के पौधे में फूल बारिश के मौसम में खिलते हैं, और फल ठंड के मौसम में होते हैं. इसके फलों को ही पिप्पली पीपली कहते हैं. बाजार में इसकी जड़ को पीपला जड़ के नाम से बेचा जाता है. जड़ जितना वजनदार व मोटा होता है, उतना ही अधिक गुणकारी माना जाता है.

अस्थमा में कारगर : पिप्पली का इस्तेमाल ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, खांसी, गले की खराश तथा फेंफड़ों की कई समस्याओं के इलाज में कारगर है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट सांस संबंधित कई समस्याओं को खत्म करने का काम करती हैं.

पेट की समस्या : अगर आफ कॉन्स्टिपेशन, खाना न पचने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको पिप्पली का सेवन करना चाहिए. पिप्पली का पानी पिने से पेट की समस्या से आपको राहत मिलेगी.

शरीर में बढ़ाता है खून : अगर आप खून की कमी से जूझ रहे हैं तो आफको रोजना पिप्पली चूर्ण का शहद के साथ सेवन करना चाहिए. साथ ही खून को साफ करने में भी यह कारगर है.

नपुंसकता का है इलाज : पीपली को गाय के घी में तलें और फिर उसे चीन, शहद या गाध के दूध में पीसकर पीएं. भोजन से 10 मिनट पहले या बाद में इसका सेवन नपुंसकता और शीघ्रपतन के इलाज में कारगर है.

पीरियड्स में मिलेगा आराम : पीपली का काढ़ या पीपली का चूर्ण गर्म पानी के साथ पीने पर महिलाओं पीरियड्स के कारण होने वाले दर्द से राहत मिलती है. साथ ही कमर दर्द से भी आराम मिलता है.

अधिक सेवन से बचें : पिपली की तासीर गर्म होती है. इस कारण गर्मियों में इसका सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन सर्दियों में भी इसके अधिक सेवन से आपको खुजली या एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

सा0 - india. Com




Comments