हाजीपुर: 08.12.2022। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सहायता पहुंचाने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में ‘आपरेशन अमानत‘ के तहत 07 दिसम्बर, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, राजेन्द्रनगर द्वारा गाड़ी सं. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच सं. एच.-2 के बर्थ सं. 03/04 पर यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत ट्रॉली बैग उसे सौंप दिया गया।
इसी तरह 07 दिसम्बर, 2022 को गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोच सं. एस-06 के बर्थ सं. 66 पर एक महिला यात्री का हैंडबैग एवं लगेज छूट गया था जिसे टोरी पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन के टोरी स्टेशन आने पर ट्रेन को अटेंड किया गया और सामान सुरक्षित उतर कर पोस्ट पर लाया गया। महिला यात्री के पोस्ट पर आने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही के बाद उनका सामान उन्हें सौंप दिया गया।
आपरेशन ‘नन्हें फरिश्ते‘ के तहत 07 दिसम्बर, 2022 को मुजफ्फरपुर पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल को प्लेटफॉर्म गस्त के दौरान रात्रि 02.50 बजे प्लेटफॉर्म सं. 01 पर एक भटकी हुई बच्ची मिली। पूछने पर उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोनपुर मेला घुमने आई थी और घर वापसी के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अपने परिवार से बिछुड गयी है। इसके उपरांत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments