रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत नवंबर माह में प्रशिक्षण 64 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र



हाजीपुर - 02.12.2022। पूर्व मध्य रेल द्वारा ‘रेल कौशल विकास योजना‘ के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुाल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को दिनांक 07.11.2022 से 29.11.2022 तक पूर्व मध्य रेल के सिगनल एवं दूरसंचार प्रािक्षण केंद्र/दानापुर, पर्यवेक्षक प्रािक्षण केंद्र एवं यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना/हरनौत तथा इलेक्ट्रिक ट्रैकन प्रशिक्षण केंद्र/पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 14वें बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोंपरांत कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के इन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा अब तक कुल 1024 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है 

पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, समस्तीपुर तथा यॉंत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 14वें बैच को फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण केे उपरांत सुयोग्य एवं उतीर्ण 20 युवकों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के माप, कटिंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, चुड़ी कटिंग इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में 14वें बैच के रूप में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 05 युवकों को बेल्डर ट्रेड में तथा 08 युवकों को माीनिष्ट ट्रेड में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बेल्डर ट्रेड में आर्क वेल्डिंग, स्टेबिलीटी, फॉर्मेशन ऑफ वेल्डिंग वेड, बट ज्वाइंट, टी ज्वाइंट, गैस कटिंग, फाइलिंग और ग्रिडिंग इत्यादि तथा माीनिष्ट ट्रेड में लेथ पर कार्य करने, थ्रिंडिग, ड्रिलिंग, फेसिंग, टर्निंग, चैम्फरिंग और माीनिंग मेजरमेंट कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में 14वें बैच में प्रािक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 16 युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें विद्युत आयरन, विद्युत हीटर, स्टेयर केस वायरिंग, सीलिंग फैन, विद्युत बोर्ड बनाना एवं कनेकन करना, विभिन्न उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, दानापुर में 12वें बैच के 15 युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें डायोड, ट्रांजिस्टर, आईसी, पावर सप्लाई, सोल्डिंग, मल्टीमीटर ट्रांसफार्मर के उपयोग एवं मरम्मत इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा होने पर काफी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ज्ञानवर्द्धन और आत्मविश्वास को बढ़ाने में इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी पाया है। आवेदक  https://railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट कर ट्रेड से जुड़ी समस्त जानकारी, प्रशिक्षण संस्थान का विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

इस पहल का मूल उद्देय युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है। यह कौशल युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार और उसे उन्नत करेगा। साथ ही युवाओं के रोजगार क्षमता में सुधार तथा स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के कौाल को उन्नत करेगा। रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं का चयन खुले विज्ञापन और पारदर्शी शर्ट-लिस्टिंग तंत्र के माध्यम से किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद, सभी प्रशिक्षुओं का एक मानकीत मूल्यांकन किया जाता है और सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments