वाराणसी मंडल : यांत्रिक विभाग की टीम ने 165 रनों के विशाल अंतर से मैच जीता


वाराणसी 28 दिसम्बर, 2022; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर चल रही स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत आज दिनांक 28/12/ 2022 अंतर मंडलीय क्रिकेट विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच यांत्रिक और सिगनल विभाग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यांत्रिक विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यांत्रिक विभाग की तरफ से कोंचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन ने 57 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 87 रनों की पारी खेली और सेक्शन इंजीनियर दीपक ने 41 बॉल पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। सिगनल की तरफ से धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए अतिरिक्त रनों की संख्या 27 थी। 215 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की टीम 10.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यांत्रिक विभाग ने 165 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। यांत्रिक विभाग की तरफ से मुकेश ने 2 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट और ऋषभ ने 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए सिग्नल के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। 87 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन को मंडल यांत्रिक इंजिनीयर अधिकारी श्री अभिषेक सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

इस प्रतियोगिता में कल का मैच कार्मिक और विद्युत (सामान्य) के बीच में खेला जाएगा।                                                                                       

*अशोक कुमार*                      

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments