एनआई कार्य के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ


हाजीपुर-07.12.2022। धनबाद मंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम-सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य एवं अगामी कोहरे के मौसम के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. दिनांक 09.12.22 से 30.01.2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 

2. दिनांक 10.12.22 से 31.01.2023 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।

3. दिनांक 08.12.22 से 31.01.2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 

4. दिनांक 09.12.22 से 01.02.2023 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा। 

 (वीरेन्द्र कुमार) 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Post a Comment

0 Comments