वाराणसी मंडल : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत "भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत, विकसित भारत" शीर्षक पर हुआ सेमिनार आयोजन



वाराणसी 02 नवम्बर, 2022; वाराणसी मंडल पर 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2022 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल के गाजीपुर में स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI) में सेवानिवृत्त मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में "भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत, विकसित भारत" शीर्षक पर सेमिनार आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राकेश त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जे पी सिंह, संस्थान के प्रधानाचार्य श्री एस के राय, संस्थान के सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान संस्थान ने प्रशिक्षणार्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री एस के राय द्वारा स्वागत उद्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा उपलब्धियों  की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

सेमिनार में अतिथि  के रूप में प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यकार श्री गंगेश जी द्वारा रेलवे तथा उसमें होने वाले भ्रष्टाचार से आम जनता एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में पधारे दूसरे अतिथि एवं साहित्यकार श्री अमरनाथ तिवारी जी द्वारा भ्रस्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

मुख्य अतिथि श्री राकेश त्रिपाठी जी द्वारा भष्ट्राचार एवं निवारण विषय पर विस्तार से व्याखान दिया गया। उसके व्याखान से प्रशिक्षणार्थियों एवं कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में सतर्कता आइटमों एवं उनसे जुड़े नियमों एवं उपनियमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। इन्होंने बताया कि विकसित भारत के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना  होगा तथा संकल्प "लेना होगा कि न हम रिश्वत देंगें और न लेंगे।

सेमिनार में भ्रस्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत विषय पर वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम-प्रीती शंकर लाल द्वितीय अभिमन्यु चौरसिया, तृतीय चन्दन चौहान तथा सांत्वना पुरस्कार प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं एन. के. रजक को मुख्य अतिथि श्री राकेश त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सेमिनार के सफल आयोजन से प्रसन्न होकर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जे पी सिंह द्वारा संस्थान के प्रधानाचार्य को सरदार बल्लाल भाई पटेल की प्रतीमा भेंट की।

सेमिनार का संचालन  संस्थान के प्रधानाचार्य श्री एस के राय  द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अनुदेशक लवलेश राय द्वारा किया गया।

*अशोक कुमार*

  जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments