मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते बरौनी और यावंतपुर के बीच छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन


हाजीपुर: 02.11.2022। छठ के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेाल ट्रेन चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते बरौनी और यावंतपुर के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 05215/05216 बरौनी-यावंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। 

गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यावंतपुर छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.11.22  (शुक्रवार) को बरौनी से 14.30 बजे खुलकर 17.40 बजे पटना रूकते हुए दिनांक 06.11.22 (रविवार) को 16.30 बजे यावतंपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यावंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.11.22 (सोमवार) को यावतंपुर से 12.00 बजे खुलकर दिनांक 09.11.22 को (बुधवार) 12.00 बजे पटना रूकते हुए 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्हारााह, सिकंदराबाद, गुंतकल एवं धर्मवरम स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 06 एवं सामान्य श्रेणी के 04 कोच होंगे।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments