पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर : महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न


गोरखपुर, 16 नवम्बर, 2022: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्वोत्तर रेलवे की 110वीं बैठक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर के बैडमिन्टन हाल में 16 नवम्बर, 2022 को सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, क्षेत्रीय उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य, अपर महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुये महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने माननीय सांसद प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से हमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का पता चलता है। हमने लाइन क्षमता में सुधार यात्री सुविधाओं के उन्नयन, गाड़ियों के संरक्षित संचलन, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाये हैं। हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध सम्पत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं। 


पूर्वोत्तर रेलवे अब कुल 3471 रूट किलोमीटर में से 90 प्रतिशत ब्राड गेज रेल नेटवर्क है। मैलानी-नानपारा खण्ड को छोड़कर शेष 112 रूट किलोमीटर का आमान परिवर्तन प्रक्रियाधीन है। 31 मार्च,2022 तक 80 प्रतिशत से अधिक रेल पथ का विद्युतीकरण हो चुका है और 31 मार्च,2023 तक लगभग 100 प्रतिशत विद्युतीकरण होने का लक्ष्य निर्धारित है। शोहरतगढ़-पचपेड़वा और बांकेगंज (पूर्व)-मैलानी खण्ड, लालकुंआ-काठगोदाम, लालकुंआ-काशीपुर खण्ड में विद्युतीकरण कार्य हाल में ही सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया है। वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 622 टैªक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया । 

इस रेलवे पर 11 स्टेशनों पर 27 एस्कैलेटर एवं 29 लिफ्ट लगाये जा चुके हैं। 15 स्टेशनों पर नये पैदल उपरिगामी पुल तथा 32 स्टेशनों पर उच्च तल के 38 प्लेटफार्मों का निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूर्ण किया गया। वर्तमान वित्त वर्ष में अभी तक विभिन्न स्टेशनों पर कुल 33 डिजिटल क्लाक, 04 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम तथा 02 स्टेशनों पर कुल 07 टेªन डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किये गये। 

ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे सभी कार्यों का मुख्य ध्येय है। रेल मदद पोर्टल से जन-परिवादों के सबसे तेज निस्तारण में भारतीय रेल में पूर्वोत्तर रेलवे प्रथम स्थान पर है। पूर्वोत्तर रेलवे में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अन्तर्गत 03 गति शक्ति माल साइडिंग बनायी गयी है। किसान रेल के द्वारा 35 रेक आलू फर्रूखाबाद से लोड किया गया जिससे 2.4 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के 39 स्टेशनों पर 41 स्टाल लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से स्थानीय रोजगार में वृद्धि होने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध हो रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंधम, इग्लैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 में 10 किमी. रेस वाक में रजत पदक प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया। 

पूर्वोत्तर रेलवे पर आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों से हम रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को और बेहतर बना सकेंगे। महाप्रबन्धक श्री रमण ने कहा कि समिति के सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने जो भी सुझाव दिये हैं उन पर गंभीरता से ध्यान दिया जायेगा तथा जो सुझाव मेरे कार्य क्षेत्र में नही है उन्हें सम्बन्धित को भेजा जायेगा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को सुझाव, समस्यायें एवं कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया जायेगा। 

बैठक में सांसद, खीरी एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र ‘टेनी‘ के प्रतिनिधि, सांसद/गोरखपुर श्री रविकिशन शुक्ला के प्रतिनिधि, सांसद/बरेली श्री संतोष गंगवार के प्रतिनिधि, सांसद/राज्य सभा श्री सकलदीप राजभर के प्रतिनिधि ने विभिन्न स्टेशनों पर जन सुविधायें उपलब्ध कराने,साफ-सफाई किये जाने तथा विकास कार्यों को समय से पूरा करने का सुझाव दिया। बैठक में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में यात्री सुविधाओं के उन्नयन, छोटे स्टेशनों पर जन सुविधायें एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था, विभिन्न गाड़ियों के ठहराव, विस्तार, गाड़ियाँ चलाने, रेल आय बढ़ाने, विकास कार्य किये जाने का सुझाव दिया तथा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। 

अपर महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार मिश्र ने सांसद प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। श्री के.सी. सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य ने बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस बैठक के माध्यम से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों से रेल यात्री सेवा को और उपयोगी बनाया जा सकेगा। इसके पूर्व, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री के.सी.सिंह ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे की विकास यात्रा, कार्य प्रणाली, यात्री सेवाओं, खान-पान सेवाओं, शिकायत निवारण, रेलवे पर किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा माननीय सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की । 

बैठक के पश्चात केन्द्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के लिये श्री भूपेन्द्र पाण्डेय का चुनाव 

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी       

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।                                     




Comments