पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा अपनी जिम्मेवारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन


हाजीपुर: 23.11.2022। पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा, एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्री सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कुालतापूर्वक किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 22.11.2022 को झाझा के निरीक्षक प्रभारी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कोडरमा द्वारा फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा गिरीडीह, झारखंड निवासी तीन नाबालिग लड़कियों को काम कराने के उद्देय से जमुई स्टेशन से पटना ले जाया जा रहा है। 

इस सूचना पर झाझा के निरीक्षक प्रभारी द्वारा चिल्ड्रेन फाउंडेान एवं राजकीय रेल पुलिस, जमुई एवं जीआरपी, जमुई के महिला सिपाही की मदद से तीनों नाबालिग बच्ची को जमुई स्टेशन पर अपने साथ लेते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे राजकीय रेल पुलिस, जमुई को सौंप दिया गया। तीनों बच्चियों को जीआरपी, जमुई द्वारा चाइल्ड लाइन, जमुई को सौंप दिया गया।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments