आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों से संबंधित कई बातों का जिक्र किया है. बच्चों के सामने ये बातें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार बच्चों के सामने बात करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए. आइए जानें कौन सी हैं वो बातें जिन्हें बच्चों के सामने भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
झूठ - आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को बच्चों के सामने कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. इससे आप बच्चों की नजरों में अपना सम्मान खो बैठेंगे. इसलिए हमेशा बच्चों के सामने झूठ बोलने से परहेज करें.
सम्मान और आदर - आचार्य चाणक्य के अनुसार माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने एक दूसरे के लिए अपमानजनक बातें नहीं करनी चाहिए. हमेशा एक-दूसरे का अदार सम्मान करना चाहिए. इससे बच्चों की नजर में आपका सम्मान बढ़ता है.
कमियां न निकालें - आचार्य चाणक्य के अनुसार माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने एक दूसरे की कमियां नहीं निकालनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो बच्चों की नजरों में आपका सम्मान भी कम हो जाता है.
भाषा - आचार्य चाणक्य के अनुसार कभी भी बच्चों के सामने अपशब्द न बोलें. भाषा को लेकर बच्चों के सामने हमेशा सावधानी बरतें. बच्चों के सामने अच्छी बोली और भाषा का इस्तेमाल करें. क्योंकि आपके बच्चें सबसे पहले आप से ही सीखते हैं.
0 Comments