भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के झाल्लर में शुक्रवार तड़के एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की, एक खाली बस से टक्कर हो जाने से उसमें सवार दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। बैतूल पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर भैंसदेही रोड पर हुई। सिमला प्रसाद (SP बैतूल, मध्य प्रदेश) ने बताया कि रात के करीब 2 बजे एक खाली बस और कार में टक्कर हो गई। कार में 11 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा, देर रात करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना में छह पुरुषों, तीन महिलाओं, पांच साल की एक लड़की और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक मजदूर थे, जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अमरावती से यहां अपने घर लौट रहे थे। ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कुछ पीड़ितों के शवों को गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी से निकालना पड़ा। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि चालक को नींद आने के बाद एसयूवी बस में जा टकराई। ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
महिलाओं-बच्चों समेत 11 की मौत
झाल्लार थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में जो 11 मजदूरों की मौत हुई है। इसमें एक मजदूर झाल्लार, 5 मजदूर चिखलार बैतूल और 5 मजदूर महाडग़ांव के थे। मृतकों की पहचान अमर धुर्वे (35) पिता साहब लाल धुर्वे, मंगल (37) पिता नन्हे सिंह उईके, नंदकिशोर (48) पिता गुदरी धुर्वे, श्यामराव (40) पिता राम राम, एमकली (35) पिता श्यामराव, किशन (32) पिता लीलाजी, कुसुम (28) पिता किशन, अनारकली (35) पिता केसा, संध्या (5) पिता केसा, अभिराज (डेढ़ वर्ष) पिता केसा, विकास (25) पिता मधु के रुप में हुई है।
मौके पर पहुंते डीएम-एसपी
भीषण हादसे की जानकरी मिलते ही बैतूल कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने कहा कि बीएमओ और डॉक्टरों निर्देशित किया गया है की मृतकों का पीएम करके उन्हें उनके मूल गांव पहुंचाया जाए। मृतकों के परिवार को मुआवजा राशि के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए हैं। वहीं बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है कि झल्लार क्षेत्र के मजदुर मजदूरी के लिए अमरावती गए हुए थे और वो वहां से वापस आ रहे थे तभी इस ओर से जा रही एक खाली बस से उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे ये दुखद हादसा हो गया।
पीएम मोदी ने जताया शोक, 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
पीएम मोदी ने बैतूल में बस की टक्कर में 11 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किये गए एक ट्वीट में ये तमाम जानकारी दी गई.
सीएम शिवराज ने जताया शोक
घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है।
addComments
Post a Comment