लखनऊ 02 नवम्बर 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत’’ विषय पर वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी (प्रथम) श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। उक्त प्रतियोगिताओं का संचालन श्रीमती पूनम बाजपेई ने किया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशनों पर जन-उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है तथा सामान्य जनमानस तक प्रिंट/सोशल मीडिया, बैनर व पोस्टर्स केे माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे हेल्पलाइन नं0 139 पर संपर्क करें।
कृते जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments