लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित


लखनऊ 02 नवम्बर 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 


मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय श्री आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियांे में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज़्बे को सम्मान प्रदान करने तथा उनके मनोबल को ऊचॉ करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्होने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल में प्रत्येक माह संरक्षा के दृष्टिगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित पुरस्कृत किये जाने हेतु निर्देश दिया।


उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में विजय कुमार/स्टेशन अधीक्षक, दिनेश कुमार ठाकुर/स्टेशन अधीक्षक, नवनीत सिंह/स्टेशन मास्टर, नन्द किशोर जायसवाल/स्टेशन मास्टर, अटल कुमार शुक्ला/कॉटावाला, दीपचन्द/लोको पायलट, रामचन्द यादव/सहायक लोको पायलट, घनश्याम शुक्ला/प्रवर टेक्नीशियन, आशीष कुमार/टेक्नीशियन, अजू यादव/टेक्नीशियन उपस्थित थे।     


इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/पावर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कृते जन संपर्क अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 




  


Post a Comment

0 Comments