बलिया : परिवार नियोजन अपनायें, जीवन को खुशहाल बनायें

 


सोमवार से शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, चार दिसंबर तक दो चरणों में चलेगा

बलिया, 21 नवम्बर 2022। जिले में सोमवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हुआ। यह 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को नसबंदी अपनाने के लिए तैयार करना है। जनसमुदाय के मध्य पुरुष नसबंदी की जागरूकता और प्रभावी रूप से बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक नसबंदी कराई जाएगी। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष आयोजन में नियमित सेवाओं के माध्यम से पुरुष नसबंदी की सेवाएं लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाएंगी। भारत सरकार की ओर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के लिए निर्धारित थीम है 'अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी'। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों को बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति नसबंदी करा कर परिवार नियोजन का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने वाली आशा को 400 रुपये प्रति लाभार्थी दिया जाता है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ० आरबी यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में इच्छुक पुरुषों को नसबंदी की सेवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए सारथी वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार ब्लॉकों पर किया जा रहा है। प्रोत्साहन के लिए आशा को भी लगाया गया है। साथ ही जिन पुरुषों की नसबंदी हो चुकी है, उन पुरुषों को जागरूकता फैलाने के लिए एंबेसडर भी बनाया जायेगा। 

फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर उपेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में मनाए गए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान एक पुरुष और 105 महिलाओं ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाये। इसके अलावा दो बच्चों के बीच में सुरक्षित तीन साल का अंतर रखने के लिए महिलाओं ने अस्थाई साधन को भी अपनाया। पखवाड़े के दौरान जनपद में कुल 166 महिलाएं प्रसव पश्चात (पीपीआईयूसीडी) और 119 महिलायें  इंटरवल आईयूसीडी अपना चुकी हैं । 2231 महिलाओं ने सप्ताहिक  गर्भनिरोधक गोली छाया ली है। इसके अलावा जनपद में कुल 240 महिलाएं अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगवायी थी।



Comments