हाजीपुर: 16.11.2022। रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर द्वारा रोजगार सूचना संख्या-01/2018, 03/2018 एवं 02/2019 के स्टैण्डबॉय अभ्यर्थियों की चिंताओं/आशंकाओं को दूर करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के कार्यालय में दिनांक 18.11.2022 (शुक्रवार) एवं 23.11.2022 (बुधवार) को 11.00 बजे से 14.00 बजे तक एक आउटरीच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी तदनुसार शिविर में अपनी चिंताओं/आशंकाओं, यदि हो तो, के निवारण हेतु शामिल हो सकते हैं।
विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://www.rrbmuzaffarpur. gov.in पर उपलब्ध है।
(वीरेंद्र कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।
0 Comments