बलिया। बहेरी ग्राम सभा में उ. प्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद के द्वारा फीता काटकर नाली व सड़क कार्य का लोकार्पण किया गया।
मंत्री ने बताया कि ग्राम प्रधान बहेरी के जो ऐसे कार्य कर रहे हैं जिससे कि बहेरी गांव को एक नया दिशा देने मे लगे हुए हैं!अच्छे नाली और अच्छे सड़क से गांव में अनेकों प्रकार की समस्या दूर हो सकती है। प्रधान जी ऐसे ही कार्य करते रहें हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। तो वही ग्राम प्रधान सगीर खान ने बताया कि आप हमारे ग्राम सभा में आए उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस दौरान मकसूद खान, इम्तियाज अहमद, समी उल्ला खान, अकमल नईम, असद खान, अरबाज खान प्रधान पुत्र, शाहिद खान, धनंजय सिंह सचिव, मुमताज अहमद, लालबाबू, राजा, झब्बू खान, डॉक्टर असद खान ग्राम सहायक असद व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments