बलिया : 81 कटान पीड़ितों को पट्टा आवंटित कर वितरित किया गया


बलिया। आत्रेय मिश्र उपजिलाधिकारी बैरिया ने बताया है कि दिनांक 11 नवंबर 2022 को ग्राम दयाछपरा में नवीन परती की भूमि (आराजी नं0-185) पर ग्राम केहरपुर व गोपालपुर के कटान विस्थापित 52 परिवारों को आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया, जिसमें प्रत्येक कटान पीड़ित परिवार को 2.5 डिसमिल (लगभग 1000 वर्ग फुट) जमीन उपलब्ध कराई गई तथा मौके पर कब्जा दिलाया गया। प्रथम चरण में 29 कटान पीड़ित परिवारो को ग्राम मानसिंह छपरा में आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया व द्वितीय चरण में 52 परिवार (लगभग 150 व्यक्ति) को आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा बनायी गयी सूची के आधार पर कुल 81 कटान पीड़ित परिवारों को मौके पर उपजिलाधिकारी, बैरिया, क्षेत्राधिकारी, बैरिया, व राजस्व टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में पट्टा वितरित किया गया व कब्जा दिलाया गया।



Post a Comment

0 Comments