बलिया : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तर के लिए 04 बाल वैज्ञानिकों का चयन



बलिया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 30 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सनबीम स्कूल, अगरसण्डा, बलिया में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों ने निर्णायक मंडल के सामने अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया, निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तर के लिए बलिया जिले से 04 बाल वैज्ञानिको अर्सनाल वाहिद, सान्या दूबे सनबीम स्कूल, बलिया, स्वप्निल यादव इन्विक्ट्स इंटरनेशनल स्कूल गड़वार रोड़ तथा साक्षी राय सेंट पाल चिल्ड्रेन स्कूल उजियार चयनित किये गए, साथ ही दो बाल वैज्ञानिक सेवा सदन स्कूल, कथरिया को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जनपद स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। 


इस दौरान निर्णायक के रूप में एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, एस आर जी, बलिया बेसिक शिक्षा आशुतोष कुमार सिंह तोमर, शिव प्रकाश राय, सचिव  सुमन सिंह,राजनारायण सिंह, नीतीश उपाध्याय ने सभी के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर कुमार सिंह, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया ने किया, आभार स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्पिता सिंह ने किया। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप में अशोक कुमार सिंह, भोला नाथ यादव, पूजा सिंह, गौरव सिंह, अंजली कनौजिया, सौरभ मिश्रा, अविनाश कुमार पांडेय, परवेज अंसारी सहित सनबीम स्कूल अगरसण्डा, इन्विस्ट्स इंटरनेशनल स्कूल गड़वार रोड़, सेंट पाल चिल्ड्रेन स्कूल उजियार, सेवा सदन स्कूल, कथरिया,होली पथ कॉवेन्ट स्कूल सिंहपुर सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकायें और प्रतिभागी बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments