दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन


हाजीपुर: 19.10.2022। आज दिनांक 19.10.2022 को दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता पाटलिपुत्र के माननीय सांसद श्री राम कृपाल यादव द्वारा की गयी। सभी माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रभात कुमार सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


आज की इस बैठक में नालन्दा के माननीय सांसद श्री कौालेन्द्र कुमार एवं जहानाबाद के माननीय सांसद श्री चन्देवर प्रसाद उपस्थित थे। इनके अलावा माननीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री, भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि श्री सर्वेश कुशवाहा, माननीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अविनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी, माननीय सांसद श्री अफजल अंसारी के सांसद प्रतिनिधि श्री जमाल जन्नत खान, माननीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद के सांसद प्रतिनिधि श्री रामजी सिंह, माननीय सांसद श्री चिराग पासवान के सांसद प्रतिनिधि श्री जीवन सिंह, माननीय सांसद श्री चंदन सिंह के सांसद प्रतिनिधि श्री कौालेन्द्र प्रसाद, माननीय सांसद श्री विवेक ठाकुर के सांसद प्रतिनिधि श्री रजनीा कुमार, माननीय सांसद श्री शंभू शरण पटेल के सांसद प्रतिनिधि श्री विपिन कुमार, माननीय सांसद श्री अनिल प्रसाद हेगड़े के सांसद प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार एवं माननीय सांसद श्री खीरू महतो के सांसद प्रतिनिधि श्री पिंटू कुमार सिंह उपस्थित थे। 


बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। 


इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में दानापुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन को बेहतर बनाने के लिए हम सतत प्रयत्नशील हैं। आगामी त्योहारों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के आलोक में दानापुर मंडल से देश के प्रमुख शहरों के लिए 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (कुल 318 फेरे) का परिचालन किया जा रहा है। 


महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।                            

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments