सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,पटना में डेगु फीवर से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


हाजीपुर-19.10.2022। आज दिनांक 19.10.2022 को सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में डेगु फीवर से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में डेंगु फीवर से बचाव एवं इलाज के संबंध में डा. संजय कुमार गुप्ता, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/फिजिसियन, सी.एस.एस.एच., पटना द्वारा विस्तृत रूप से प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। 



जागरूकता कार्यक्रम में पारा मेडीकल कर्मचारियों एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा सवाल-जबाव के माध्यम से डेंगु फीवर से कैसे बचाव एवं उसका निदान किस प्रकार किया जाए, चर्चा की गई। इस अवसर पर डा. अरविन्द कुमार ओझा, चिकित्सा निदेशक/सी.एस.एस.एच., पूर्व मध्य रेल, पटना तथा अन्य सभी चिकित्सक भी मौजूद थे।

(वीरेंद्र कुमार) 
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments