गोरखपुर 22 अक्टूबर, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्त्ताओं को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें। यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके तथा यात्रा मंगलमय हो सके, इसके लिये रेलवे प्रशासन इन त्यौहारों के अवसर पर प्रमुख नगरों के लिये रिकार्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचलन कर रहा हैं।
श्री त्रिपाठी ने यात्रियों से गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने तथा सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का भी पालन करने की अपील की।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
addComments
Post a Comment