हाजीपुर: 14.10.2022। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नन इन्टरलाकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित 05 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments