रिपोर्ट :- विक्की कुमार गुप्ता
बलिया। सालों से झेल रहे दर्दों और सर्जरी से डरने का अब वो पुराना ज़माना गया, नई तकनीक और आधुनिक औजारों से परिपूर्ण चिकित्सा प्रणाली से दो हजार से भी ज्यादा ऑपरेशन का अनुभव रखने वाले दिल्ली अपोलो अस्पताल के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉक्टर आदित्य भाटी का जोरदार जनपद में स्वागत किया गया। दोपहर बारह बजे से पांच बजे तक, फ्री न्यूरो परामर्श का फायदा उठाएं।
हॉस्पिटल रोड, जगदीशपुर चौराहा, जगदीश्वर महादेव मंदिर के पास फ्री न्यूरो कैंप लगा कर न्यूरो बीमारी जैसे मिर्गी के दौरे, लकवा, किसी भी परकार की नसों का दर्द या शरीर में सुनपन, नसों की जकड़न, हाथों की पकड़ का ढीला पड़ना, दिमागी में पानी भरना, दिमागी बीमारी, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन मैं इन्फेक्शन, सिर की चोट, रीड की हड्डी या कमर का दर्द, रीड की हड्डी में गांठ, इन्फेक्शन, या टी बी, स्लिप डिस्क, हर तरह की न्यूरो बीमारियों का पाए परामर्श।
इस दौरान डॉ राकेश सिंह, एडवोकेट विनय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह चौहान, राजेश सिंह, राजन, गौरव यादव, उपेंद्र सिंह, अमित सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments