लखनऊ 11 अक्टूबर 2022। श्री आदित्य कुमार ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप पश्चिम रेलवे, में मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे।
श्री आदित्य कुमार ने एम.ए.की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय तथा एल.एल.बी की डिग्री मुम्बई विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। आप वर्ष-1995 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा (आई.आर.पी.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। आपकी प्रथम नियुक्ति सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी, मुम्बई सेण्ट्रल/पश्चिम रेलवे में हुई।
अपने कार्यकाल के दौरान आपने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जैसे उपमहाप्रबन्धक/सामान्य पश्चिम रेलवे, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) दक्षिण मध्य रेलवे, तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी (सामान्य) एवं (प्रशासन) पश्चिम रेलवे के उत्तरदायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया।
आपने विभिन्न तकनीकी प्रबन्धन पाठयक्रमों जैसे ’’एडवान्स मैनेजमेंट कोर्स’’ (INSEAD) सिंगापुर एवं (ICLIF) मलेशिया से तथा मैनेजमेंट प्रोग्राम इन पब्लिक पालिसी (ISB) हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आपको विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना तथा संगीत में विशेष रूचि है। आपको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।
मण्डल में आयोजित विदाई समारोह के दौरान डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ पूर्वाेत्तर रेलवे के पद पर कार्य करते हुए, लगभग तीन साल के सफल एवं यादगार कार्यकाल को पूर्ण करने की मुझे हार्दिक प्रसन्नता है। इसकी सफलता का श्रेय मैं अपने सभी रेल यात्रियों, रेल उपभोक्ताओं, रेल कर्मियों एवं रेलवे से जुड़े सभी आमजन को देती हूं। आपके द्वारा समय-समय पर दिए गए कीमती सुझावों पर रेल प्रशासन ने कार्य कर, यात्री संतुष्टि के लक्ष्य को हासिल किया है।
मेरी आप सभी से अपील है कि एक नई व स्वच्छ रेल बनाने में आप रेल प्रशासन को अपना निरंतर सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
आप सभी के महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद!!
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments