भीषण सड़क हादसा : दर्शन कर लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत


कर्नाटक के हासन जिले में एक टेंपो और केएमएफ दूध के वाहन की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. टेंपो में सवार लोग दो मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे.

कर्नाटक के हासन में एक भीषण हादसा हुआ है. टेंपो और केएमएफ की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोग सुब्रमण्य और हसनंबा मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे. वापसी के समय दर्शनार्थियों की टेंपो अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे केएमएफ दूध के वाहन से टक्कर हो गई.

टेंपो और केएमएफ के दूध वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने अपने स्तर से लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को निकलवाकर उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

यूपी के कानपुर में हुआ था भीषण सड़क हादसा

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी और ढांढ़स बंधाया था.

बता दें कि कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. ट्रॉली में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में जा गिरी थी. घटना में कुल 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे. कुछ लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया.






Comments